गिरिडीह : वाहन जांच के दौरान बुधवार को चोरी की बाइक के साथ नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी संतोष दास व बगुलवाटांड़ के नारायण दास शामिल हैं. इस संबंध में नगर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राधेश्याम पांडेय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों युवकों को नगर पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
गिरिडीह : वाहन जांच के दौरान बुधवार को चोरी की बाइक के साथ नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी संतोष दास व बगुलवाटांड़ के नारायण दास शामिल हैं. इस संबंध में नगर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राधेश्याम पांडेय के आवेदन पर प्राथमिकी […]
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर सवा बारह बजे नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्टेशन रोड में बाइक चोर काले रंग की चोरी की पैशन प्रो बाइक किसी को बेचने आ रहे हैं. इस पर नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक राधेश्याम पांडेय, पुअनि प्रदीप कुमार, सअनि राजीव कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान राजेश सिंह बल के साथ स्टेशन रोड स्थित वीर कुवंर सिंह चौक पर वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान उक्त बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे.
पुलिस को देख दोनों बाइक लेकर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने बाइक को रोककर उन्हें पकड़ लिया. नगर थाना के पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों से जब बाइक के कागजात मांगे गये तो वे कोई कागजात नहीं दिखा सके. पूछताछ में संतोष ने बताया कि उसका साथी नारायण दास उर्फ छोटू उसके घर के बगल में पपरवाटांड़ में ही अपनी ससुराल में रहता है. उसी से उसने सात हजार रुपए में उक्त बाइक खरीदी है. नारायण दास चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement