देवघर : अलग-अलग तीन लोगों के एकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा 38 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. पहले मामले में बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के पकरिया निवासी रासबिहारी सिंह का एटीएम क्लोन कर 27400 रुपये निकाले गये. पहली बार में उसके एकाउंट से 20 हजार रुपये व दूसरी बार में 7400 रुपये की निकासी की गयी है.
दूसरे मामले में बीआइटी जसीडीह के कर्मी सीपी पांडा के एसबीआइ एटीएम से 13 बार में 6600 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिये गये. तीसरे मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिलवे निवासी श्रीकांत यादव के एकाउंट से दो बार में 4000 रुपये की निकासी की गयी है. श्रीकांत का एकाउंट एसबीआइ सिरसा में है. इस संबंध में तीनों लोगों ने देवघर साइबर थाने में अलग-अलग शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.