लोयाबाद : शादी का प्रलोभन देकर पीजी की एक छात्रा का लगभग ढाई साल तक यौन शोषण किया गया है. युवती की शिकायत पर लोयाबाद पुलिस ने 22 /12 निवासी शमशेर अंसारी के खिलाफ कांड अंकित कर लिया है. युवती के अनुसार, आरोपी उससे शादी से इंकार कर जोगता थाना क्षेत्र के भदरीचक में दूसरी युवती से शादी रचाने की तैयारी कर रहा है. युवती का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी युवक उसे व उसके रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
शमशेर जिस लड़की से शादी कर रहा है, पीड़िता उसके पास पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई. जब शमशेर को पता चला तो उसने युवती के जीजा के साथ मारपीट की और मां को जान से मारने की धमकी देने लगा.