पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Advertisement
विवाहिता की मौत, दहेज को लेकर मारने का आरोप
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है गोतनी के साथ विवाद होने पर जहर खा लिया था गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनखेता गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी निर्मला देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी़ इस मामले में मृतक के भाई ने ससुरालवालों पर हत्या […]
गोतनी के साथ विवाद होने पर जहर खा लिया था
गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनखेता गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी निर्मला देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी़ इस मामले में मृतक के भाई ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है़ घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.
घटना के संबंध में पति अरुण यादव ने बताया कि रविवार की सुबह वह खेत पर गया था़ इसके बाद निर्मला देवी ने चापाकल पर पानी लाने गयी हुई थी, उसी जगह गोतनी के साथ विवाद हो गया़ घर आने के बाद उसने कीटनाशक दवा खा लिया. खेत से घर लौटने के बाद निर्माला को तड़पता देख उसे भवनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल लाने के बाद इलाज के दौरान निर्माला देवी की मौत हो गयी़ जबकि मृतिका के भाई बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तिवरा गांव निवासी रामेश्वर यादव ने बताया कि निर्मला कि शादी 2013 में अरुण यादव के साथ हुआ था. इसके बाद से ससुरालवाले बराबर पैसे की मांग करते रहते थे. विरोध करने पर निर्माला के साथ मारपीट किया जाता था़ इस बात को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी किया गया था.
पिछले कुछ दिन पहले ही 45 हजार रुपये की मांग की गयी थी़ इस पर 45 हजार रुपये दे भी दिया गया था़ उसके बाद फिर से पैसे की मांग की जाने लगी. पैसा नहीं देने पर निर्मला के पति अरुण यादव, भैंसूर अनुज यादव, उसकी पत्नी और ससुर ने मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की. उसके बाद उसके मुंह में जहर डाल दिया़ उसने बताया कि ससुरालवाले निर्मला के मरने के बाद इसकी सूचना उनलोगों को दिया दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement