गुमला : चाकू से जानलेवा हमला करने और केरोसिन छिड़क कर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में भरनो थाना क्षेत्र की मलगो निवासी सकीदा बीबी ने अपने ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ भरनो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में सकीदा ने अपने पति शमशाद खान, देवर रफीक खान, कौशर खान, अजमेर खान व अपनी सास जरीना बीबी को नामजद अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में सकीदा ने कहा है कि वह मलगो की रहने वाली है और उसका ससुराल भी मलगो में ही है. वह गत 28 अप्रैल को अपनी बेटी के साथ घर पर थी. इसी दौरान उसके ससुराल से पति शमशाद खान, देवर रफीक खान, कौशर खान, अजमेर खान व सास जरीना बीबी उसके घर पहुंचे.
उन लोगों के हाथ में हथियार था. जिस समय वे लोग उसके घर पहुंचे, उस समय सकीदा अपने घर के बाहर खड़ी थी. उसके ससुराल के लोग वहां पहुंचने के बाद सीधे सकीदा के घर के अंदर घुस कर कुदाल से जमीन की खुदाई करने लगे और जमीन में गाड़ कर रखा हुआ जेवर निकाल लिया. सकीदा ने जब इसका विरोध किया, तो वे लोग उससे मारपीट करने लगे.
इस दौरान शमशाद ने सकीदा पर चाकू से वार किया, जो सकीदा के चेहरा पर लगा. रफीक भी शमशाद से चाकू से सकीदा पर हमला किया, जो सकीदा के हाथ पर लगा. इसके बाद उसकी सास जरीना बीबी ने सकीदा के शरीर पर केरोसिन उड़ेल दिया, परंतु घर में माचिस नहीं होने के कारण वे लोग सकीदा को जला नहीं पाये. बाद में सकीदा की बेटी जिन्नत के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग सकीदा के घर के बाहर एकत्रित होने लगे. लोगों को एकत्रित होता देख ससुराल वालों ने सकीदा को छोड़ दिया.