गाजियाबाद में पत्नी व तीन बच्चों की हत्या का मामला
20 अप्रैल से हत्या के बाद से फरार चल रहा था सुमित
ये हुआ बरामद : एमआइ का मोबाइल फोन, एक बैग, एक पर्स, 5300 रुपये, पासपोर्ट और अन्य सामान, एक चाकू, जिससे हत्या की गयी थी
जमशेदपुर : मैंने बहुत बड़ा जुर्म किया है. जो किया है उसकी सजा मौत से कम नहीं होनी चाहिए. पत्नी और बच्चे को मारने के बाद मैंने खुद को भी कई बार मारने का प्रयास किया, लेकिन मार नहीं पाया. दूसरों की हत्या करना आसान है, लेकिन खुद को समाप्त करने के लिए बड़ा हम्मित चाहिए. हत्या के बाद ट्रेन से कूद कर आत्महत्या करने का दो बार प्रयास किया, लेकिन नहीं कर पाया.
साइनाइट की गोली खा कर मरने का प्रयास किया, लेकिन उसमें भी असफल रहा. उक्त बातें दल्लिी एनसीआर गाजियाबाद के इंदिरापुरम की ज्ञानखंड-4 में पत्नी व तीन बच्चों की हत्या कर फरार आरोपित सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमित ने गिरफ्तारी के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. आदत्यिपुर निवासी सुमित को पुलिस ने कर्नाटक के मणिपुर जिले के उडप्पी शहर के रेलवे स्टेशन से पकड़ा है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे उडप्पी कोर्ट में प्रस्तुत कर 72 घंटे के रिमांड पर लेकर आयी है. सुमित ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. उक्त जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस की ओर से बताया कि सुमित बुरी तरह नशे का आदि है. उसकी नौकरी भी नहीं थी. पैसे के अभाव के कारण वह काफी परेशान रहता था. मोबाइल लोकेशन और सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस कर्नाटक के लिए रवाना हुई. पुलिस की टीम पहले त्रिवेंदपुरम की ओर जा रही थी लेकिन बाद में पता चला कि वह उडप्पी में है.
उसके बाद पुलिस ने उडप्पी पुलिस से संपर्क कर उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद सुमित ट्रेन से उडप्पी पहुंचा था. सुमित रतलाम से पहले मुंबई की ओर जाने वाला था लेकिन फिर उसने अपनी प्लानिंग बदल ली और त्रिवेंद्रम का टिकट कटाया. उसके बाद वह रतलाम से त्रिवेंद्रम की ओर जाने लगा. जब ट्रेन उडप्पी स्टेशन पर लगी तो उसे याद आया कि उसका एक चचेरा भाई वहां पढ़ाई करता है.
उसके बाद वह वह उडप्पी स्टेशन पर उतर गया. उधर पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग कर सुमित का लोकेशन पाया और लोकल थाना को सूचित कर उसे स्टेशन से ही गिरफ्तार किया. रतलाम से उसने पारिवार के वॉट्सएप समूह पर 2 मिनट 40 सेकंड की एक वीडियो भी भेजा था. जिसमें सुमित ने कहा था कि वह परिवार का भरन पोषण नहीं कर सकता है. आर्थिक तंगी में वह अपनी पत्नी और बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवाइयां देकर बेहोश कर दी. उसके बाद चारों की हत्या कर दी.