इचाक : थाना क्षेत्र के गुंजा गांव की एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर दो वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप दारू थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी सुनील कुमार (पिता- वंशी महतो) पर लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को इचाक थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
पीड़िता के आवेदन पर इचाक थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि घाघरा गांव का युवक सुनील ने दो वर्ष से शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ यौन शोषण करता रहा.
जब पीड़िता व उसके परिजन शादी करने के लिए कहने लगे, तो युक्त युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. तंग करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही दूसरी लड़की से शादी तय कर लिया, तब निराश होकर पीड़िता युवती ने इचाक थाना में आवेदन दिया.