धनबाद : मनियाडीह से बुधवार को पकड़ा गया साइबर अपराधी रवींद्र मंडल को साइबर थाना ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. पूछताछ में साइबर अपराधी ने कुछ नये राज पुलिस के सामने खोले हैं. साइबर पुलिस के अनुसार वह एप्प और वालेट के जरिये लोगों से पैसे ठग कर अपने खाते में मंगाता था और गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों की बिजली बिल का भुगतान करता था.
उसका एक साथी उसके लिए वहां के लोगों से कमीशन लेता था और इसे भी पैसे दिया करता था. वह क्लोन बनाने में भी एकस्पर्ट है, जिसके जरिये वह लोगों के खाते से पैसे निकाल लेता था. बताया कि उसके साथी जामताड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस उसके साथियों की तलाश भी कर रही है.
कमीशन पर खाता खुलवाने वालों के गैंग की तलाश : गुरुवार को साइबर थाना द्वारा जेल भेजे गये हीरापुर के सोनू, गोविंदपुर का नंदराज कश्यप और एक जामताड़ा के युवक के गैंग की तलाश पुलिस कर रही है. इस बाबत पुलिस ने जामताड़ा में भी शुक्रवार को कई जगह छापामारी की. कई साइबर अपराधी फरार हैं. पुलिस इनके अलावा कुछ पुराने साइबर अपराधियों की तलाश कर रही है. बताया कि जामताड़ा के साइबर अपराधियों की लिस्ट तैयार करवायी जा रही है. उसके बाद यह लिस्ट इनकम टैक्स को दे कर संपत्ति की भी जांच करवायी जायेगी.