सरिया : सरिया थाना क्षेत्र की अमनारी पंचायत के चौराटांड़ गांव में पति की पिटाई से पत्नी की मौत हो गयी. मामले को लेकर पति बासुदेव सिंह के खिलाफ सरिया थाना में भादवि 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास ने बताया कि चौराटांड़ निवासी बासुदेव सिंह एवं उसकी पत्नी रीना देवी (35) के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. 16 अप्रैल की देर रात करीब 10 बजे गुस्से में आकर बासुदेव सिंह ने किसी भारी वस्तु से अपनी पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया.
इससे कुछ देर बाद ही रीना की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के पिता बोकारो के नावाडीह निवासी सहादुर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले बेटी ने बताया कि उसे बड़ी बेरहमी से पीटा जा रहा है. रीना गर्भवती भी थी. घटना की सूचना उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर दी. शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. इधर, सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया. आरोपी पति फरार है.