21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल ने निकाली थी रिक्तियां, 644 पदों के लिए मात्र 111 योग्य उम्मीदवार

रांची: सीसीएल में बाहरी कोटे से होनेवाली 644 पदों की नियुक्ति में मात्र 111 ही योग्य उम्मीदवार मिल पाये हैं. कंपनी ने आवेदन के समय ऐसी शर्ते रखी थी, जिसे ज्यादातर आवेदक पूरा नहीं कर पाये. कंपनी 29 जून को 111 उम्मीदवारों की परीक्षा लेगी. आवेदन की शर्तो को लेकर कई आवेदकों ने आपत्ति जतायी […]

रांची: सीसीएल में बाहरी कोटे से होनेवाली 644 पदों की नियुक्ति में मात्र 111 ही योग्य उम्मीदवार मिल पाये हैं. कंपनी ने आवेदन के समय ऐसी शर्ते रखी थी, जिसे ज्यादातर आवेदक पूरा नहीं कर पाये.

कंपनी 29 जून को 111 उम्मीदवारों की परीक्षा लेगी. आवेदन की शर्तो को लेकर कई आवेदकों ने आपत्ति जतायी थी. वहीं कई यूनियनों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया था.

सीसीएल में 30 अक्तूबर 2013 को एक विज्ञापन निकाला गया था. इसमें कई अन्य पदों के साथ-साथ सहायक फोरमैन, इलेक्ट्रिशियन उत्खनन तथा इलेक्ट्रिशियन गैर उत्खनन के पदों पर नियुक्ति की बात कही गयी थी. सहायक फोरमैन के लिए 251, इलेक्ट्रिशियन उत्खनन के लिए 319 तथा इलेक्ट्रिशियन गैर उत्खनन के लिए 74 पद हैं. इसके लिए कुल छह हजार के आसपास आवेदन आये थे, जिसमें मात्र 111 सही पाये गये.

कई लोगों के आवेदन पर नहीं हो सका विचार
इलेक्ट्रिशियन की बहाली के लिए कोल इंडिया की अलग-अलग कंपनियों ने अलग-अलग अर्हता तय की है. सीसीएल ने जो आवेदन मांगा था, उसमें आइटीआइ, अप्रेंटिस ट्रेनी के साथ-साथ माइनिंग पार्ट में 440 से 550 वोल्ट तक एलटी-एचटी सर्टिफिकेट जमा करने को कहा गया था. सर्टिफिकेट भी विज्ञापन निकलने से पहले मांगा गया था. कई आवेदकों का एलटी-एचटी सर्टिफिकेट विज्ञापन निकलने से जमा करने की तिथि के बीच निकला. इन पर कंपनी ने विचार नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें