Advertisement
हत्या को सामान्य मृत्यु बता कर संपत्ति हड़पने का प्रयास, एसएसपी से शिकायत
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी निवासी कामेश्वर प्रसाद की मौत के मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए एसएसपी से शिकायत की गयी है. शिकायत झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष आभा सिन्हा ने की है. उन्होंने एसएसपी को बताया है कि 13 जनवरी 2018 को अमरावती कॉलोनी निवासी संजय प्रसाद […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी निवासी कामेश्वर प्रसाद की मौत के मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए एसएसपी से शिकायत की गयी है. शिकायत झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष आभा सिन्हा ने की है. उन्होंने एसएसपी को बताया है कि 13 जनवरी 2018 को अमरावती कॉलोनी निवासी संजय प्रसाद ने अपने पिता कामेश्वर प्रसाद को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गयी.
संजय प्रसाद ने बाद में अपने बयान में पुलिस को बताया कि कामेश्वर बहुत दिनों से बीमार थे. आभा सिन्हा ने बताया कि कामेश्वर प्रसाद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि उनकी मौत जहर खाने से हुई है. संजय प्रसाद ने अपनी इकलौती बहन को भी बेंगलुरु भेज दिया है. उसकी मां भी पति की मौत के बाद सदमे में है.
यह मामला हत्या को साधारण मौत बता कर पैतृक संपत्ति हथियाने से जुड़ा हुआ है. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई अनुसंधान नहीं किया है. आभा सिन्हा ने एसएसपी से उक्त तथ्य और साक्ष्य के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement