रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारी बुधवार को विस्फोटक की तलाश में सीठियो पहुंचे. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सीठियो तालाब में आतंकियों ने पहले से बम छिपा कर रखा है. इस सूचना पर टीम ने पूरे तालाब को खंगाला. तालाब से एनआइए को एक लोहे की एल्बो पाइप मिली है. इसका प्रयोग आतंकवादी टाइमर बम बनाने के लिए करते हैं. इसके अलावा सीठियो के कुछ स्थानों पर वहां खुदाई भी की.
इसके साथ ही नुमान के घर के आसपास भी खुदाई की, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला. इसके अलावा पटना ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार सीठियो निवासी नुमान के घर के समीप बने एक कुएं का पानी निकाला गया और जांच की गयी.
जानकारी के अनुसार नुमान के भाई ने एनआइए के अधिकारियों को बताया कि उसे नुमान ने कुछ सामान रखने के लिए दिये थे, लेकिन पटना ब्लास्ट में उसका नाम सामने आने के बाद उसने सामान कुएं में फेंक दिया था. एनआइए के अधिकारियों के साथ सहयोग करने में हटिया डीएसपी निशा मुरमू, धुर्वा इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी और 30- 35 की संख्या में पुलिस बल और अधिकारी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि हाल में एनआइए के अधिकारी सीठियो गांव बिना पुलिस फोर्स के पहुंचे थे. एनआइए के अधिकारियों को कुछ लोगों से पूछताछ करना था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था और एनआइए के अधिकारियों पर पत्थर पर फेंके थे. इसके बाद अधिकारी वहां से लौट आये थे. बताया जाता है कि इसी वजह से बुधवार को एनआइए के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ सीठियो गांव पहुंचे थे.
एनआइए ने सात लोगों का बयान दर्ज कराया
रांची. एनआइए की टीम ने बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार शर्मा की अदालत में पटना व बोधगया ब्लास्ट में शामिल आतंकियों के सात सहयोगियों का बयान दर्ज कराया. उनमें तीन इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी समेत सात लोग शामिल हैं. उनके बयान को सीजेएम की अदालत में पेश किया जायेगा. बयान के दौरान एनआइए के पांचों अधिकारी अदालत में मौजूद थे. बयान के बाद सातों गवाहों को छोड़ दिया गया. सूत्र बताते हैं कि उन सातों व्यक्तियों को सरकारी गवाह बनाये जाने की संभावना है. जानकारी अनुसार बुधवार सुबह 10.30 बजे से दिन के दो बजे तक उनका बयान दर्ज किया गया. गौरतलब है कि मंगलवार को डेली मार्केट के तीन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के संचालकों को एनआइए ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
दुकानों के संचालकों का बयान दर्ज : गौरतलब है कि चार नवंबर 2013 को हिंदपीढ़ी स्थित इरम लॉज से नौ बम व टाइमर मिले थे. टाइमर डेली मार्केट स्थित तीन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से खरीदी गयी थी. हैदर व मुजिबुल्ला की निशानदेही पर दुकान के संचालकों से एनआइए ने पूछताछ की. दुकान के संचालकों सहित सात लोगों का बयान बुधवार को दर्ज कराया गया. एनआइए ने उन्हें कुछ शर्तो पर छोड़ा है.