17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : नक्सलियों के नाम पर दहशत फ़ैलाने वाला एमसीसी उग्रवादी सहदेव यादव गिरफ्तार

चतरा: जिले के हंटरगंज थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाकर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके पूर्व माओवादी सहदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सहदेव दुर्दांत नक्सली इंदल के दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा […]

चतरा: जिले के हंटरगंज थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाकर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके पूर्व माओवादी सहदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सहदेव दुर्दांत नक्सली इंदल के दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है और लंबे समय तक माओवादी में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहकर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में अहम भूमिका निभातारहा है.

समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) निगम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित हंटरगंज इलाके में स्थानीय युवकों का गिरोह बनाकर दहशत फैलाने वाला पूर्व माओवादी सहदेव हंटरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने चतरी मऊ गांव आया हुआ है.

इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया. इसीदौरान सहदेव यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

एएसपी ने बताया कि सहदेव पूर्व में नक्सलीवारदातों में शामिल होने के आरोप में लंबे समय तक जेल में रहा है. जेल से छूटने के बाद उसने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर क्षेत्र में आपराधिक गिरोह बना लिया. यह गिरोह इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से माओवादी, पीएलएफआइ, टीएसपीसी व अन्य नक्सली संगठनों के नाम पर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर व्यवसायियों व ठेकेदारों से लेवी की अवैध वसूली करता था.

उन्होंने बताया कि सहदेव व उसके साथियों ने ही करीब डेढ़ वर्ष पूर्व फिरौती को लेकर बैंक ऑफ इंडिया दंतार शाखा के मैनेजर का अपहरण किया था. इन्हें बाद में फिरौती के रूप में मोटी रकम वसूलने के बाद छोड़दिया गया था.

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आपराधिक गिरोह के संचालक के विरुद्ध झारखंड के हंटरगंज व वशिष्टनगर जोरी थाना के अलावे बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी व अन्य थानों में रंगदारी, फिरौती, लूट के अलावे आधा दर्जन नक्सल मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में पुलिस को सहदेव की लंबे समय से तलाश थी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सहदेव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी दिये हैं. इससे गिरोह को नेस्तानाबूद करने में पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ वरुण रजक व हंटरगंज थाना प्रभारी अगनू भगत समेत पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें