रांची : झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाली एक बैंक अधिकारी को साइबर अपराधियों ने चूना लगा दिया. साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी से उनका खाता संख्या पूछा और 50 हजार रुपये निकाल लिये. मामला तब सामने आया, जब बीके सहाय कम्पाउंड की रहने वाले तारामणि साहू ने लालपुर थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री की कार हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, सुरक्षा गार्ड समेत कई घायल
तारामणि साहू ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके व उनकी पत्नी के खाते से 50 हजार रुपये निकाललिये. बताया कि पांच जुलाई की शाम उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर उनसे उनकी औरउनकी पत्नी का खाता नंबर बताने को कहा.
इसे भी पढ़ें : बेटी की शादी के बाद समधी पर आ गया पांच पोता-पोती वाली दादी का दिल, मारा-मारा फिर रहा पति
दोनों के खाता नंबर की जानकारी लेने के बाद फोन करने वाले ने फोन काट दिया. इसके कुछ देर बाद तारामणि साहू को एसएमएस आया कि उनके और उनकी पत्नी के खाते से कुल 50 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. तारामणि साहू बैंक से रिटायर्ड अधिकारी हैं.