10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंग रेप के दोषियों को सजा दिला कर दम लेंगे : महिला आयोग

जमशेदपुर : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा खूंटी गैंगरेप कांड पर आयोग चुप नहीं बैठनेवाला है. पांचों महिलाओं के साथ गैंग रेप के दोषियों को हर हाल में सजा दिलाकर दम लेंगे. पीड़ित लड़कियों का इलाज चल रहा है. उनके एकाउंट में एक-एक लाख रुपये दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि […]

जमशेदपुर : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा खूंटी गैंगरेप कांड पर आयोग चुप नहीं बैठनेवाला है. पांचों महिलाओं के साथ गैंग रेप के दोषियों को हर हाल में सजा दिलाकर दम लेंगे. पीड़ित लड़कियों का इलाज चल रहा है. उनके एकाउंट में एक-एक लाख रुपये दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि लाख पैसे उन्हें दे दीजिये, लेकिन जो बेरहमी उनके साथ हुई है, वह वापस नहीं हो सकती है. उसमें से एक लड़की की शादी होनेवाली थी. एक 18 साल की लड़की है. एक महिला विधवा है. ऐसे हालात में एक बार किसी के साथ बलात्कार होता है, फिर समाज उनके साथ बार-बार बलात्कार करता है़

उनकी दुनिया को फिर से बसाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़कियों ने बयान दिया है कि अपहरण और रेप करने वाले लड़कों से फादर ने बात की थी. फादर ने लड़कियों को ले जाकर खूंटी के स्कूल तक छोड़ दिया और टीम को गाड़ी से रवाना कर दिया. उन्हें कहा गया कि दो घंटे के बाद लौट आना. लड़कियों के साथ कुछ आरोपी लड़कों को भेज दिया गया. उनके साथ न सिस्टर गयीं और न ही फादर, जो यह शक नहीं यकीन दिलाता है कि फादर व सिस्टर की भूमिका संदिग्ध है. नुक्कड़ नाटक करने के लिए पुरुष व महिला कर्मियों को 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पैसे दिये जाते थे़

सरकार को बदनाम करने के लिए पांच महिलाओं की इज्जत की बलि चढ़ायी गयी: कल्याणी शरण
पीड़िताओं की बसायेंगे दुनिया
नुक्कड़ नाटक करने के लिए दिये जाते थे प्रतिदिन 250 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें