दुमका :बेटी की शादी को लेकर दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड निवासी तपन कुमार दत्ता घर में खुशी का माहौल था. तैयारी में जुटे मां-बाप बेटी को लेकर खरीदारी करने दुमका जा ही रहे थे कि एक हादसे ने पलभर में खुशियों को गम में बदल दिया. एएन कॉलेज और रसिकपुर रेलवे स्टेशन के बीच हाइवे में बोलेरो के धक्के से बाइक सवार तपन, उनकी पत्नी रुमा देवी व बेटी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर वहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल रूमा देवी की मौत हो गयी. पति तपन कुमार दत्ता और बेटी पूजा कुमारी को भी काफी चोट आयी है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने पूजा की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया है.
घायल तपन कुमार दत्ता ने बताया शुक्रवार को वह अपनी पत्नी रूमा देवी और बेटी पूजा कुमारी के साथ शादी की तैयारी के लिए खरीदारी करने बाइक से दुमका आये थे. एएन कॉलेज में उन्हें बेटी का डी-टू का फार्म भरना था. फार्म भरने के बाद वे लोग पूजा की शादी खरीदारी करने के लिए बाजार की ओर जा रहे थे. इसी बीच हाइ-वे पर पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी.
