10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : क्रेन ने मैजिक को मारी टक्कर, पांच की मौत, आठ यात्री घायल

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हादसा राजनगर/जमशेदपुर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर खैरबानी गांव में बुधवार को यात्रियों को उतार रही टाटा मैजिक (छोटा हाथी) को एक तेज रफ्तार क्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि आठ घायल हैं. पांच घायलों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया […]

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हादसा

राजनगर/जमशेदपुर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर खैरबानी गांव में बुधवार को यात्रियों को उतार रही टाटा मैजिक (छोटा हाथी) को एक तेज रफ्तार क्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि आठ घायल हैं. पांच घायलों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया दोपहर तीन बजे हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दी.

जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक (जेएच 22सी 9944) राजनगर साप्ताहिक बाजार से लौट रही थी. एक यात्री को उतारने के लिए खैरबानी गांव में रुकी थी. यात्री के उतरने के बाद मैजिक चलने ही वाली थी, तभी चाईबासा से टाटा जा रहे क्रेन (एनएल 05डी 5904) ने उसे किनारे से धक्का मार दिया. धक्का लगते ही मैजिक पलट गया और क्रेन उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया. हादसे में मैजिक सवार पांच यात्रियों की मौत हो गयी. मृतकों में कीता गांव की आंगनबाड़ी सेविका बासी टुडू तथा उसकी पांच वर्षीया बेटी लवली टुडू भी शामिल है. हादसे के बाद खैरबानी गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाला. तीन घायलों को एंबुलेंस से तथा अन्य को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पहुंचाया गया. वहां से. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

हादसे के बाद क्रेन को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास चालक ने खड़ा कर दिया और भाग निकला. पुलिस क्रेन जब्त कर थाना ले गयी है. घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दी. शाम करीब सात बजे 20-20 हजार रुपये तत्काल देने तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

हादसे में इनकी हुई मौत: सोमती गोप (झलक गांव), जोंगा पिंगुवा (अोलेडीह), आंगनबाड़ी सेविका बासी टुडू (कीता गांव) और उसकी पांच वर्षीय बेटी लवली टुडू, जेंडो बारदा (किलुगोर).

ये हुए घायल : जगन्नाथ हांसदा,सुमित्रा मार्डी, चुन्नू मार्डी, कान्हूराम बानरा, बोती गोप व सावित्री गोप (वीरा), सुमो सामड व सिदिऊ जारिका (सीनी).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें