Advertisement
झारखंड : नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान घायल
पीरटांड़/डुमरी : पारसनाथ पहाड़ की तराई में बुधवार सुबह पुलिस जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. इसमें सीआरपीएफ के एक जवान के हाथ व पैर में गोली लगी है. घायल जवान बीर सिंह को इलाज के डुमरी के मीणा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची […]
पीरटांड़/डुमरी : पारसनाथ पहाड़ की तराई में बुधवार सुबह पुलिस जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. इसमें सीआरपीएफ के एक जवान के हाथ व पैर में गोली लगी है. घायल जवान बीर सिंह को इलाज के डुमरी के मीणा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची स्थित मेदांता ले जाया गया है. सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ मुठभेड़, 6.25 बजे तक चला.
गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि पारसनाथ के तराई वाले इलाके में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दस्ता का जुटान हुआ है. इस सूचना पर टीम गठित कर बुधवार सुबह छापामारी शुरू की गई. पुलिस व सीआरपीएफ जवान राहरबेड़ा व दलान चलकरी के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस जवानों ने भी फायरिंग की. लगभग एक घण्टे तक चले इस मुठभेड़ में नक्सलियों की गोली सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवान बीर सिंह के पैर व हाथ में जा लगी.
हेलीकॉप्टर से जवान को भेजा गया रांची: इधर घटना की सूचना पर सुबह लगभग 8:45 बजे हजारीबाग के डीआईजी भीमसेन टूटी भी डुमरी पहुंचे और घायल का हाल जाना. घायल जवान को रांची ले जाने के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर झारखंड कॉलेज डुमरी के मैदान में उतारा गया था.
दूसरी ओर, मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी एसके झा मधुबन थाना पहुंचे. मधुबन में अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर जवानों का हौसला बढ़ाया. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की. पुलिस व सीआरपीएफ जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement