Free LPG : दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई है. बीजेपी ने चुनाव के दौरान कई वादे किए थे. इसमें से एक एलपीजी सिलेंडर को लेकर था. पार्टी ने कहा था कि गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. अब लोगों को फ्री गैस सिलेंडर का इंतजार है.
होली कब है? फ्री LPG का इंतजार
महिलाएं फ्री एलपीजी का इंतजार कर रहीं हैं. इस बीच आपको बताते हैं कि होली इस साल कब है. पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च की सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर शुरू हो जाएगी. 14 मार्च दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर पूर्णिमा तिथि खत्म हो जाएगा. यही वजह है कि होलिका दहन 13 मार्च, गुरुवार के दिन किया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 14 मार्च, शुक्रवार के दिन होली मनाई जाएगी.
बीजेपी के घोषणापत्र की मुख्य बातें
1. मातृ सुरक्षा वंदना के तहत 6 पोषण किट दिए जाएंगे और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
2. गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
3. महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली में हर महिला को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे.
4. अटल कैंटीन के जरिए दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों में 5 रुपये में पूरा खाना मिलेगा. इसके लिए अटल कैंटीन योजना शुरू की जाएगी.
5. 60 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये की जाएगी.
6. 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं की पेंशन 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी.
7. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण कार्यान्वयन, दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता. आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्लीवासियों को कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा.
आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिये जल्द एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर
दिल्ली में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के कार्यान्वयन के लिए दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे. दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल ने गुरुवार को अपनी पहली बैठक में राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी.