11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के बुराड़ी में खोला गया 450 बेड का अस्पताल, सीएम केजरीवाल ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुराड़ी में 450 बेड के अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुराड़ी में 450 बेड के अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अस्पताल को कोविड- 19 के मरीजों के इलाज के लिए खोला गया है. इस अस्पताल के उद्घाटन समारोह पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और बुराड़ी के विधायक संजीव झा अस्पताल में मौजूद थे.

769 बेड के क्षमता वाले इस अस्पताल को अभी फिलहाल 400 बेड के साथ शुरू किया जा रहा है, इस अस्पताल में ज्यादातर बेड्स पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी. तकरीबन 150 बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी. अस्पताल में फिलहाल 10 वेंटिलेटर हैं. वहीं अगर हेल्थ वर्कर्स की संख्या की बात करें तो डॉक्टर और नर्स को मिलाकर करीब 200 लोग हैं,

इमरजेंसी एरिया को होल्डिंग एरिया में तब्दील किया गया है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को पहले होल्डिंग एरिया में लाया जाएगा उसके बाद डॉक्टर्स की सलाह के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाएगा, इस होल्डिंग एरिया में मरीज़ों की स्क्रीनिंग, फिजिकल चेक-अप और सैम्पल कलेक्शन के लिए व्यवस्था की गई है.

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस अस्पताल में 450 कोरोना के इलाज के नए बेड जुड़ जाएंगे, यह कहना अभी सही नहीं होगा कि हमने कोरोना से जंग जीत ली है लेकिन निश्चित तौर अगर हम कोरोना से मरने वालों की संख्या देखें तो निश्चित तौर पर इनमें गिरावट हुई है. हमारी पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं.

450 बेड जो आज इस अस्पताल में लगाए गए हैं उससे हमें कोरोना की लड़ाई में मदद मिलेगी. कोरोना और कुछ व्यक्तिगत व्यस्ताओं के कारण मैं उपस्थित नहीं हो सका था. इसी कारण से आज अस्पताल का ऑन लाइन उद्घाटन करना पड़ा. कुछ दिन पहले ही मैंने अस्पताल के तैयारियों का जायजा लिया था. वहीं इस अवसर पर स्वस्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये अस्पताल सही समय पर शुरू हो गया, इससे कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी.

सेंट्रलाइज्ड ऑक्सिजन के साथ 150 बेड पर सिलेंडर के ज़रिए ऑक्सिजन की व्यवस्था की गई है. फिलहाल दिल्ली का रिकवरी रेट अच्छा है लेकिन 31 तारीख के बाद फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी. इसलिए आज इस बेड्स की जरूरत है. बता दें साल 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस प्रोजेक्ट की थी उस वक्त इस प्रोजेक्ट की लागत 182 रुपये से इसकी शुरूआत की थी, आज यह प्रोजेक्ट बढ़ कर 272. 77 करोड़ का हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें