Delhi Free Gas Cylinder: दिल्ली में आगामी चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने होली और दिवाली के मौके पर लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इस वादे के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को दिल्ली के ITO क्षेत्र में प्रदर्शन किया. आप का आरोप है कि बीजेपी ने पहले 2500 रुपये देने का वादा पूरा नहीं किया, और अब होली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा भी हवा-हवाई साबित हो सकता है.
वीरेंद्र सचदेवा ने दिया जवाब
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आतिशी और AAP ये झूठ, अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं. इसीलिए दिल्ली की जनता ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है…अब इन्हें सिलेंडर की चिंता हो रही है. मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो लिखा था वो हमारी प्रतिबद्धता है और हम उसे पूरा करेंगे लेकिन हर काम को नियमानुसार करने के लिए कुछ प्रशासनिक अनुमति की जरूरत होती है. बजट का प्रावधान करना पड़ता है…वो सिर्फ टकराव की राजनीति करना चाहते हैं…”
2500 रुपये पर बीजेपी-आप आमने सामने
इससे पहले दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने को लेकर बीजेपी और आप के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दी, जिसके तहत महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया गया था. इस पर आप नेता आतिशी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक रैली में यह वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त