दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमेश बिधूड़ी को हराकर शानदार जीत दर्ज की. चुनाव परिणामों के बाद आतिशी ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया और जीत का जश्न मनाया. कालकाजी में AAP और BJP के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें आतिशी ने 52,154 वोटों के साथ बिधूड़ी को 48,633 वोटों से हराया.
कांग्रेस की अलका लांबा को इस सीट पर मात्र 4,392 वोट मिले, जो इस चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को दर्शाता है. काउंटिंग के दौरान कई राउंड तक आतिशी भाजपा से पीछे थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने वोटों का अंतर घटाया और अंततः जीत हासिल की.
आतिशी की यह जीत दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी दूसरी बार की विजय है. चार महीने पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई थीं. इस जीत ने आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी राजनीतिक उपलब्धि को दर्शाया है.
Delhi Election Results पर गदर काट रहे मीम्स, सोशल मीडिया में चकल्लस
AAP-Congress छोड़ कर BJP में आये उम्मीदवारों का क्या हाल है?