Delhi News: दिल्ली में आज यानी मंगलवार को सिविल सेवा बोर्ड (CSB, सीएसबी) की पहली बैठक होने जा रही है. सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज की ओर से बैठक आयोजित की गई है. दरअसल, दिल्ली में अधिकारियों के तबादले के निर्देश और सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के अनुपालन को लेकर आज सिविल सेवा बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में अधिकारियों के तबादले और तैनाती किस आधार पर होगी इसपर चर्चा की जाएगी.
बता दें, आज की बैठक को लेकर दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक आदेश जारी किया था. आदेश में भारद्वाज ने निर्देश देते हुए कहा था कि कि सेवा विभाग के सचिव अधिकारियों के तबादले और तैनाती को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार करेंगे. गौरतलब है कि सिविल सेवा बोर्ड में मुख्य सचिव के अलावा दो और सचिव होते हैं. वे बैठक का ड्राफ्ट तैयार करेंगे. इसके बाद फाइल मुख्य सचिव के पास भेजी जाएगी.
सेवा सचिव के तबादले को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच खींचतान: गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केन्द्र के बीच बीते शुक्रवार को सेवा सचिव के तबादले को लेकर खींचतान हो गई थी. दरअसल, दिल्ली सरकार ने केंद्र पर उसके सचिव के स्थानांतरण में बाधा डालने का आरोप लगाया.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: वहीं, इससे एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए कहा था कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं के संबंध में दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा शासकीय नियंत्रण है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार नौकरशाही में बड़े बदलाव के लिए तैयार है, भले ही उसे सेवा विभाग के सचिव के तबादले के फैसले को लागू करने में मुश्किलें आ रही हों.
भाषा इनपुट के साभार