नवादा थाना पुलिस द्वारा फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित उसके इलेक्ट्रॉनिक दुकान से शुक्रवार को की.
विशेष समुदाय से संबंध रखता है युवक
गिरफ्तार आरोपित टाउन थाना क्षेत्र के चौधरीयाना मोहल्ला निवासी मो.मुजीब का पुत्र मो.अशफाक है. वह करमन टोला में सुपर इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है. इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार द्वारा प्रेस बयान जारी कर दी गई. जारी बयान में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ है. इसके बाद पोस्ट की सत्यापन की गई और पोस्ट को वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपित द्वारा 15 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए आपाताजनिक वीडियो अपलोड किया गया था.