9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की से फोन से बात करने पर बिहारशरीफ में युवक की पिटाई

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में इस हत्या को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सीतामढ़ी. बोखडा थाना क्षेत्र के भाउर गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है. मृतक की पहचान गांव के ही रामानंद सिंह के पुत्र पिंटू कुमार (17 वर्ष) के रुप में की गयी है. शव भाउर मुख्य सड़क से झिटकी जाने वाली सड़क में एक आम के बगीचे में पड़ा था.

जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार की सुबह कुछ लोगों की नजर सड़क से कुछ दूरी पर एक आम के बगीचे में उक्त शव पर पड़ी, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष मंजर अहमद खान, सपुअनि अजीत कुमार, सत्येंद्र राय पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. हत्या की गुत्थी सुलझाने को पुलिस ने श्वान दस्ते का सहयोग लिया, किंतु खास सफलता नहीं मिल सकी. जानकारी के अनुसार, पिंटू सोमवार की रात भाउर बाजार स्थित दुर्गापूजा देखने गया था. दुर्गापूजा स्थल के पास ही जागरण कार्यक्रम आयोजित था.

आम के बगीचे में मिला शव

सोमवार की देर रात 2.30 बजे तक उसे कुछ लोग जागरण कार्यक्रम में देखा था. उसके बाद वह दिखायी नहीं दिया. मंगलवार की सुबह उसका शव भाउर से झिटकी जाने वाली सड़क में आम के बगीचे में पड़ा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में इस हत्या को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संवाद प्रेषण तक मृतक के परिजन ने प्राथमिकी हेतु थाने में आवेदन नहीं दिया है.

लड़की से मोबाइल पर बातचीत करने को लेकर हुई मारपीट

इधर, बिहारशरीफ के बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव में लड़की से मोबाइल पर बातचीत करने को लेकर उठे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से प्रेम चौहान नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पड़ोस की लड़की से मोबाइल पर कर रहा था बात

जानकारी के अनुसार गांव में एक लड़का अपने पड़ोस की लड़की से मोबाइल पर लगातार बातचीत कर रहा था. इस बात की भनक जब लड़की के पिता को लगी तो उन्होंने लड़के के परिजनों के समक्ष इसको लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. आरोप प्रत्यारोप के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी डंडा चलने लगा. इसमें एक पक्ष से चार लोग जबकि दूसरे पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

दोनों पक्षों से छह से अधिक लोग हुए घायल, एक गिरफ्तार

मामले को लेकर केवटी ओपी थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि एक पक्ष से कारू चौहान तथा दूसरे पक्ष से रामजन्म चौहान की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि मारपीट की इस घटना में तीन महिला भी घायल हुई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी प्रेम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. कोई घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel