Patna: सोशल मीडिया के माध्यम से कोलकाता की युवती से दोस्ती कर शादी करने वाले 22 वर्षीय राहुल कुमार फंदा से झूल कर जान दे दी है. बड़े भाई की मौत से सदमे में आये छोटे भाई ने खुदकुशी की चेष्टा की, लेकिन परिवार और पुलिस के सहयोग से से बचा लिया गया. छोटा भाई खतरे से बाहर है. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र केउदरहमापुर अरुण बाग मुहल्ला में गुरुवार की देर रात घटी है. इस मामले में मेहंदीगंज थाना की पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. पुलिस छानबीन कर रही है.
छोटे भाई को फंदे से उतार कराया उपचार
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मेहंदीगंज के उदरहमापुर निवासी शत्रुघ्न चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौधरी ने पंखे के हुक में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी कर रही थी. तभी पुलिस व परिजनों को सूचना मिली कि दूसरे कमरे में मृतक के छोटा भाई अजरुन कुमार उर्फ गोलू कमरे में है और कमरा को अंदर से बंद कर रखा है. परिजनों ने जब वेटिंलेटर से देखा कि छोटा पुत्र भी भाई की मौत से अवसाद में आकर खुदकुशी की चेष्टा कर रहा है.
परिजनों की मानें तो वो भी फंदे से लटक चुका था. इसी बीच किसी तरह दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला गया और उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र लाया गया, जहां उपचार कराया गया. वह खतरे से बाहर है. खुदकुशी की चेष्टा कर रहे भाई ने बताया कि भाई की मौत के बाद वो सदमा व तनाव में आकर यह आत्मघाती कदम उठाया था. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डिलिवरी ब्वॉय था राहुल
परिवार के लोगों की मानें तो सोशल मीडिया से कोलकाता निवासी युवती से राहुल की दोस्ती हुई थी. इसके बाद पांच माह पहले राहुल ने युवती से शादी की थी. डिलिवरी ब्वॉय और मजदूरी का कार्य रहने वाले राहुल की शादी के बाद से पत्नी से अनबन होने लगी थी. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. परिवार के भरण पोषण का कार्य भी राहुल करता था. मेहंदीगंज थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: सरकारी नौकरी वाले लड़के से नहीं हुई शादी, इसलिए लड़की ने ससुराल जाने से किया इंकार

