11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar: 5 साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा में कूदी महिला, मछुआरों ने बचाया

Buxar: जिले के वीर कुंवर सिंह पुल से एक महिला ने अपने पांच वर्षीय मासूम बेटे को गोद में लेकर गंगा में छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सोहांव-बसंतपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है.

Buxar: शहर स्थित वीर कुंवर सिंह पुल से एक महिला ने अपने पांच वर्षीय मासूम बेटे को गोद में लेकर गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि संयोग रहा कि पुल के नीचे नाव से मछली पकड़ रहे मछुआरों ने उन्हें बचा लिया. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला व बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर दाखिला कराया.

खतरे से बाहर हैं मां-बेटे

पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सोहांव-बसंतपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है. सूचना के बाद महिला के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गये हैं और पांच वर्षीय बच्चा ऋषभ बिल्कुल स्वस्थ है तथा महिला की हालत भी खतरे से बाहर है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुछ समझ आता उससे पहले गंगा में कूद गई महिला: प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त औरत पुल पर पहुंचकर थोड़ा रुकी और कुछ समझ आता इससे पहले ही वह गंगा में कूद गयी. यह देख गंगा में मछली पकड़ रहे मछुआरे उनके लिए देवदूत बन फौरन सक्रिय हो गये और पास पहुंचकर महिला व उसके बच्चे की जान बचा ली. पुलिस का कहना है कि महिला ने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया है उसकी पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: BJP New President: नितिन नबीन के BJP कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर CM नीतीश ने दी बधाई, गृह मंत्री ने बताया कार्यकर्ता का सम्मान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel