लौकरिया थाना क्षेत्र के तिरहुत नहर में अलग-अलग दो जगह पर नहर में डूबने से महिला समेत एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी है. वही ग्रामीणों की सूचना पर लौकरिया थाना की पुलिस, बगहा दो सीओ व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच महिला के शव की खोजबीन करने में जुट हुई है तथा पुलिस ने बच्चे की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी अनुसार लौकरिया थाना क्षेत्र मुसहरी टोला गोबरहिया निवासी स्व. रमाकांत मुसहर की पत्नी मु. विद्यावती देवी (40 वर्ष) गुरुवार की देर दोपहर घर से निकल कर गांव के समीप तिरहुत नहर पर गयी. जो नहर के किनारे पहुंची तो पानी में गिर डूबने लगी. वही मवेशियों के लिए चरा लाने नहर के तरफ गयी महिलाओं ने उसको डूबते देख चिल्लाने लगी. जब तक कोई आता तब तक वह डूब गयी. परिजनों द्वारा देर शाम तक पानी में काफी खोजबीन भी हुई लेकिन आता-पता नहीं चला.
इस संबंध में लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मुसहरी टोला गोबरहिया गांव के समीप एक महिला की डूबने की सूचना मिली. सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच की. पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला नहीं दिखी. जिसके बाद बगहा दो सीओ व एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर महिला की खोजबीन शुरू की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की सुबह महिला की शव का खोजबीन किया जा रहा था. इसी दौरान अड़गना टोला रमनी विलास पुल के समीप नहर में ही एक चार वर्षीय बच्चे का शव मिला है. जिसका अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया तथा महिला की शव की खोजबीन एसडीआरएफ की ओर से की जा रही है. उधर बगहा दो सीओ राजीव रंजन ने बताया कि महिला की डूबने की सूचना मिली. जिसको गंभीरता से लेते हुए एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच महिला की शव की खोजबीन शुरू किया जा रहा है.