23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में गोलियों की बौछार के बीच फंसा बेगुनाह, तमाशा देखने गया युवक बना निशाना

Bihar: हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान एक निर्दोष युवक गोली का शिकार हो गया. विवाद देखने पहुंचा सुजीत कुमार जांघ में गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस जांच में जुट गई है.

Bihar: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ावनपुर गांव में रविवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गोलियां चल गईं. इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक को गोली लग गई. घायल की पहचान 34 वर्षीय सुजीत कुमार, पिता उपेंद्र राय के रूप में हुई है.

विवाद देखने गया था युवक, जांघ में लगी गोली

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही बहुल राय और रविंद्र राय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान मौके पर पहुंचे सुजीत कुमार को एक गोली जांघ में जा लगी. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा और आसपास अफरातफरी मच गई.

गंभीर हालत में रेफर, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल सुजीत को बिदुपुर PHC पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, युवक खतरे से बाहर है, परंतु इलाज जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गांव में पूछताछ शुरू की. पुलिस दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के कारणों की छानबीन कर रही है. फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.

Also Read: 4000 करोड़ की ठगी के मास्टरमाइंड दानापुर से गिरफ्तार, बहु ने जेठ के साथ मिलकर रची थी बड़ी साजिश

थाना अध्यक्ष बोले: बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया, “जुड़ावनपुर में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान गोली चली है. एक युवक को गोली लगी है जो मौके पर मौजूद था। घायल के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel