Bihar News: वैशाली के सड़क हादसे में मधेपुरा की रूपा की मौत हो गई. हादसे में रूपा सहित चार लोगों की मौत हुई है. मंगलवार की सुबह 4 बजे कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई थी. सोमवार की रात ही रूपा की शादी नवगछिया में हुई थी. शादी के महज 4 घंटे बाद ही दुल्हन की मौत हो गई. बुधवार की सुबह भागलपुर गंगा घाट पर रूपा का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार, रूपा की शादी बिना किसी दहेज के हुई थी. मृतका के परिजन दूध बेचकर पालन-पोषण करते हैं.
फुफेरे भाई ने दी मुखाग्नि
जानकारी के अनुसार, हादसे में चार लोगों की मौत हुई, जिसमें रूपा सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगों की मौत हुई. मृतका के फुफेरे भाई अखिलेश कुमार ने मुखाग्नि दी. रूपा के पिता हंसराज मंडल की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. वह मवेशी पालन कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. मृतका का घर ग्वालापाड़ा थानाक्षेत्र के पीरनग रलिलिया गांव में है. मृतका की मां की मौत 4 साल पहले ही हो चुकी है.
ससुराल जाने के दौरान हुआ हादसा
पिता हंसराज मंडल ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. परिवार को भरपेट भोजन भी नहीं मिल पाता है. मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे रूपा की शादी के बाद विदाई हुई. ससुराल जाने के दौरान हाजीपुर में एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मेरी बेटी की मौत हो गई. ससुराल पक्ष के तीन लोगों की मौत हुई है.
ALSO READ: Murder In Bihar: प्रसाद लेने गए युवक से मारपीट, घर पर चढ़कर तलवार से काटा, मौत