लालगंज नगर : थाने में दहेज हत्या का मामला दायर किया गया. मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया थाने के नारायणपुर फकीराना गांव की प्रेमा देवी ने लालगंज शाहदुल्लाहपुर के महावीर राय, रवींद्र राय, देवेंद्र राय, गजेंद्र राय एवं अन्य दो पर अपनी बेटी की हत्या कर लाश गायब कर देने का आरोप लगाते हुए
थाने में मामला दर्ज कराया है. मृतका जयमाला की शादी दो साल पहले शाहदुल्लाहपुर गांव के महावीर राय के पुत्र रवींद्र राय के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही व्यवसाय के लिए दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी और इसके लिए जयमाला को प्रताड़ित किया जा रहा था.