23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी सामाजिक फैसला

देसरी . नशामुक्त बिहार, नशामुक्त समाज शराबबंदी के समर्थन में शनिवार को मानव शृंखला बनने के पूर्व संध्या पर एनएच 103 पर देसरी प्रखंड के गाजीपुर चौक पर जदयू विधान पार्सद सीपी सिन्हा, जिला अध्यक्ष रविन सिन्हा, युवा जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल, प्रखंड अध्यक्ष कमलदेव सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिन्द्र सिंह, केदार राय, दिनेश कुमार […]

देसरी . नशामुक्त बिहार, नशामुक्त समाज शराबबंदी के समर्थन में शनिवार को मानव शृंखला बनने के पूर्व संध्या पर एनएच 103 पर देसरी प्रखंड के गाजीपुर चौक पर जदयू विधान पार्सद सीपी सिन्हा, जिला अध्यक्ष रविन सिन्हा, युवा जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल, प्रखंड अध्यक्ष कमलदेव सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिन्द्र सिंह, केदार राय, दिनेश कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, जागरण कुमार, विनोद राय, युवा जदयू के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, युवा राजद के अध्यक्ष विजय राय, मनोज राय सहित अन्य लोग मॉक ड्रिल में शामिल हुए. विधान पार्सद सीपी सिन्हा ने कहा कि शराबबंदी का फैसला सामाजिक फैसला है.
शराबबंदी से अमीर से लेकर गरीबों तक को फायदा हो रहा है. समाज के हित में लिया गया फैसला है. शराबबंदी से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. शराब के नशे में महिलाओं के साथ होने वाली अत्याचार खत्म हो गया है. महिलाओं का मान सम्मान बढ़ गया है. शराबबंदी से लोगों में खुशहाली आयी है. कार्यकर्ताओं से मिल कर कार्यक्रम में बड़ी-से-बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की.
लालगंज . लालगंज बाजार स्थित जीएचइ उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला की तैयारियों एवं जागरूकता को लेकर स्कूल कैंपस से लालगंज ब्लॉक रोड होते हुए रेपुरा में हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग में एक रैली निकाली. रैली तीनपुलवा चौक से लालगंज बाजार में प्रवेश कर गांधी चौक से थानारोड होते हुए पुनः स्कूल कैंपस पहुंची. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक फूल मोहम्मद अंसारी ने किया. इस दौरान स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं मो. कलाम, संजय कुमार, मंजू कुमारी, अर्चना कुमारी आदि का मुख्य सहयोग रहा.
इसमें पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, मुस्कान कुमारी, आदर्श प्रिय, हिमांशु कुमार आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे. लालगंज तीनपुलवा चौक स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूर्वाभ्यास किया तथा संपूर्ण लालगंज बाजार में प्रभातफेरी निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया. इसमे नेहा कुमारी, राज लक्ष्मी, निकिता कुमारी, चंचल कुमार, प्रज्ञा कुमार, तुसार राज, मो तनवीर आदि सैकडों छात्र-छात्राएं शामिल थे. बच्चे तरह-तरह के नशाबंदी से संबंधित स्लोगन लिखीं तख्तियां हाथों में लिये थे. वहीं, मानव शृंखला कि तैयारियों का जायजा व भाग लेने के लिए पटना से गोपालगंज सड़क मार्ग से जाने के दौरान गोपालगंज जिला प्रभारी सह बिहार सरकार के कला-संस्कृति व खेल मंत्री शिवचंद्र राम का राजद कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर लालगंज-मुख्यमार्ग के पोझियां चौक के पास शुक्रवार को स्वागत किया. मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि मानव शृंखला का सफल बनाना है. शराबबंदी होने से काफी तरक्की हुई है.
्र्र्रइस दौरान राजद जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया राम इकबाल राय, समाजसेवी गणेश राय, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुधांशु यादव, मुखिया बलराम साह, दिपक कुमार, मुन्ना कुमार यदुवंशी, विकास कुमार, सुजीत कुमार, अमरनाथ चौधरी, मंटू राय, सुजीत चौरसिया, कलेशर राय, रूपलाल पासवान, रामईश्वर राय, जितेंद्र कुमार आदि दर्जनों पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें