10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी फैलाने वालों से वसूले गये 2.77 लाख

पहल. सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर 21 यूरिनलों का निर्माण हुआ हाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बीते वर्ष के दिसंबर में विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से संबंधित अनेक कार्य पूरे किये गये. इन स्टेशनों पर नई सुविधाएं […]

पहल. सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर 21 यूरिनलों का निर्माण हुआ

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बीते वर्ष के दिसंबर में विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से संबंधित अनेक कार्य पूरे किये गये. इन स्टेशनों पर नई सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, अरविंद कुमार रजक ने बताया कि आम लोगों को अनारक्षित यात्रा टिकट आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए दिसंबर 2016 में सोनपुर मंडल के नंदनी लगुनिया स्टेशन पर यूटीएस सेवा प्रारंभ की गयी. इस स्टेशन पर यह सेवा प्रारंभ हो जाने के साथ ही पूर्व मध्य रेल में यूटीएस की कुल संख्या बढ़ कर 361 हो गयी है. इसके साथ ही धनबाद मंडल के बिली एवं हिरोडीह स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सोनपुर मंडल के हाजीपुर स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म संख्या-4 को यात्रियों की सुविधा के लिए खोला गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर मंडल के नवादा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या-2 एवं शेखपुरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म का उन्नयनीकृत किया गया है. यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था के लिए दानापुर मंडल के गहमर स्टेशन पर चार प्लेटफॉर्म शेड लगाये गये. स्वच्छ पेयजल सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के लिए दानापुर मंडल के पटना साहिब स्टेशन एवं दानापुर स्टेशन पर वाटर वेडिंग मशीन लगायी गयी. बीते वर्ष दिसंबर में गाड़ी संख्या 12333/34 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस का गहमर स्टेशन पर, गाड़ी संख्या 18697/98 पूर्णिया कोर्ट-पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस का जानकीनगर स्टेशन पर एवं गाड़ी संख्या 15283/84 जयनगर-कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस का मुरलीगंज स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार भी किया गया. गाड़ी संख्या 53371/72 एवं 53373/74 कोडरमाझारीबाग-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन का बरकाकाना तक परिचालन विस्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि छठ के उपरांत यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 6 जोड़ी ट्रेनों के 27 फेरे लगाये गये. इसके अलावा प्रकाशोत्सव के अवसर पर पटना और पटना घाट स्टेशन के बीच 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के 84 फेरे लगाये गये. बीते वर्ष माल ग्राहकों की सुविधा के लिए 16 दिसंबर से दानापुर स्टेशन पर गुड्स शेड 24 घंटे कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने की दिशा में कार्य करते हुए दानापुर मंडल के पटना साहेब स्टेशन पर 10, बक्सर स्टेशन पर 3, हाथीदह स्टेशन पर 2, बडहिया स्टेशन पर 2 एवं नवादा स्टेशन पर 4 यूरीनल सहित कुल 21 यूरीनल का निर्माण कराया गया. श्री रजक ने बताया कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के लिए रेलवे द्वारा समय पर अभियान चलाया जाता रहा है. इसी क्रम में बीते वर्ष दिसंबर में विभिन्न स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए 1411 यात्रियों की पहचान करते हुए उनसे जुर्माने के रूप में 2.77 लाख रुपये वसूल किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें