29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली की छात्रा का पटना में अपहरण

अपराध Â पिता के साथ सोमवार को पटना गयी थी इलाज कराने हाजीपुर/देसरी : राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, दिघी के छात्रावास में दसवीं की कक्षा की एक दलित छात्रा के हत्या का मामला अभी ठंडा पड़ा भी नहीं था कि जिले के देसरी थाने के दसवीं कक्षा की एक दलित छात्रा का पटना […]

अपराध Â पिता के साथ सोमवार को पटना गयी थी इलाज कराने

हाजीपुर/देसरी : राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, दिघी के छात्रावास में दसवीं की कक्षा की एक दलित छात्रा के हत्या का मामला अभी ठंडा पड़ा भी नहीं था कि जिले के देसरी थाने के दसवीं कक्षा की एक दलित छात्रा का पटना में अपहरण कर लिए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. दलित छात्रा डिका कुमारी की हत्या की गुत्थी में उलझी वैशाली पुलिस महकमे में जिले में एक दलित छात्रा के अपहरण की घटना से खलबली मच गयी. हालांकि घटनास्थल पटना जिले में होने की जानकारी मिलते ही वैशाली पुलिस ने राहत की सांस ली. अपहृता 17 वर्षीया पूनम कुमारी देसरी थाना क्षेत्र के पानापुर रघुनाथपुर गांव निवासी इंद्रजीत पासवान की पुत्री है. वह सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के महरानी कुंवर उच्च विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा है.
बीते सोमवार को वह अपने पिता के साथ पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने गयी थी. इस संबंध में इंद्रजीत पासवान ने अपनी बेटी के अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए बुधवार को कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार इंद्रजीत पासवान अपनी पुत्री को इलाज कराने के लिए बीते सोमवार को कंकड़बाग कॉलोनी स्थित डा. नरेन्द्र प्रसाद के निजी क्लिनिक में इलाज कराने गये थे. डाॅक्टर को दिखाने के बाद उन्होंने अपनी बच्ची को क्लिनिक परिसर में बैठा कर दवा खरीदने के लिए पास के दवा दुकान में चले गये. दवा खरीदकर जब वे क्लिनिक में लौटे, तो पूनम वहां से गायब थी. घटना के बाद इंद्रजीत पासवान ने अपने पुत्री को काफी खोजबीन की. उन्होंने अपनी पुत्री के आने का क्लिनिक पर काफी देर तक इंतजार किया. इसके बाद क्लिनिक के कर्मचारी और अन्य मरीजों के परिजनों से पूनम के संबंध में पूछताछ की. जब पूनम के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने बुधवार को कंकड़बाग थाने पर पहुंच कर पुलिस को अपने पुत्री के अपहरण कर लिये जाने की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद वे लौट कर गांव आ गये और घटना के बारे अपने ग्रामीणों को जानकारी दी. इधर, पूनम के अचानक गायब हो जाने पर परिजन किसी अनहोनी घटना को लेकर चिंतित हैं. हाजीपुर में बीते रविवार को एक छात्रा की हत्या की घटना के बाद जवान बेटी के गायब होने को लेकर मां संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें