21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे सम्राट अशोक

हाजीपुर : सम्राट अशोक को उनकी जयंती पर श्रद्धा के साथ याद किया गया. शहर के बागमुसा मुहल्ले में आयोजित जयंती समारोह में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के साथ याद किया गया. युवा कुशवाहा संघ, बागमुसा के तत्वावधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन समाज के बुजुर्गों नरसिंह सिंह, विशुनदेव सिंह एवं […]

हाजीपुर : सम्राट अशोक को उनकी जयंती पर श्रद्धा के साथ याद किया गया. शहर के बागमुसा मुहल्ले में आयोजित जयंती समारोह में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के साथ याद किया गया. युवा कुशवाहा संघ, बागमुसा के तत्वावधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन समाज के बुजुर्गों नरसिंह सिंह, विशुनदेव सिंह एवं जगदीश सिंह ने किया

रामाकांत सिंह एवं अमरदीप कुमार की अध्यक्षता और रंजन प्रसाद सिंह के संचालन में हुए समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विस्तार से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की और उन्हें कुशवाहा समाज का प्रेरणास्रोत बताया. वक्ताओं ने कहा कि समाज के निचले हिस्से के लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक रूप से उन्नत एवं बहिर्मुखी बना कर उनके अंदर की रूढ़ीवादी चेतना को हटा कर उनके अंदर वर्गीय चेतना विकसित कर ही सम्राट अशोक के सपनों को साकार किया जा सकता है.

वक्ताओं ने कहा कि सम्राट अशोक सदैव हमारे प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे. एक प्रस्ताव पारित कर संघ ने केंद्र सरकार से सम्राट अशोक के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की. समारोह में हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, रवींद्र सिंह, रामनाथ सिंह, राम स्वरूप सिंह, सुकेश्वर प्रसाद सिन्हा आदि ने विचार प्रकट किये.

पेंशन का वितरण नहीं होने से आक्रोश
महनार रोड. महनार प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर विशनपुर तथा अन्य पंचायतों में वृद्धावस्था पेंशन की राशि का वितरण नहीं किये जाने से वृद्धावस्था पाने वाले लोगों में काफी रोष है. उन्होंने बताया कि आठ माह से पेंशन की राशि का वितरण नहीं किया गया है. पेंशनधारियों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि यथाशीघ्र राशि का वितरण कराया जाये. मांग करनेवालों में हरिनारायण चौधरी, रामदहिन पासवान, विदेशी पासवान, जगेश्वर पासवान, महेंद्र पासवान, हरेकिशुन पासवान समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं.
सतुआनी को लेकर किया स्नान-दान
महनार. सतुआनी पर्व को लेकर गुरुवार को श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ महनार के विभिन्न गंगा नदी घाटों पर स्नान कर सत्तू, गुड़ एवं कच्चा आम का प्रसाद चढ़ाया और गरीबों को दान किया. इस पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें