हाजीपुर : सम्राट अशोक को उनकी जयंती पर श्रद्धा के साथ याद किया गया. शहर के बागमुसा मुहल्ले में आयोजित जयंती समारोह में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के साथ याद किया गया. युवा कुशवाहा संघ, बागमुसा के तत्वावधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन समाज के बुजुर्गों नरसिंह सिंह, विशुनदेव सिंह एवं जगदीश सिंह ने किया
रामाकांत सिंह एवं अमरदीप कुमार की अध्यक्षता और रंजन प्रसाद सिंह के संचालन में हुए समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विस्तार से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की और उन्हें कुशवाहा समाज का प्रेरणास्रोत बताया. वक्ताओं ने कहा कि समाज के निचले हिस्से के लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक रूप से उन्नत एवं बहिर्मुखी बना कर उनके अंदर की रूढ़ीवादी चेतना को हटा कर उनके अंदर वर्गीय चेतना विकसित कर ही सम्राट अशोक के सपनों को साकार किया जा सकता है.
वक्ताओं ने कहा कि सम्राट अशोक सदैव हमारे प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे. एक प्रस्ताव पारित कर संघ ने केंद्र सरकार से सम्राट अशोक के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की. समारोह में हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, रवींद्र सिंह, रामनाथ सिंह, राम स्वरूप सिंह, सुकेश्वर प्रसाद सिन्हा आदि ने विचार प्रकट किये.