लालगंज : हाजीपुर-सुगौली निर्माणाधीन रेलवे लाइन में लालगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी बैठाने के लिए की जा रही पाइलिंग से पूर्व खोदे गये 20 फीट गहरे बोर वेल में सोमवार की शाम पांच बजे के करीब पांच वर्षीय बच्चा गिर गया. इसकी सूचना गांव में पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बच्चे की साहस एवं ग्रामीणों की सतर्कता से बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया. प्राप्त सूचनानुसार, पाइलिंग के लिए गड्ढा खोदा गया था.
भगवानपुर पकड़ी गांव निवासी भोला पासवान के पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार अपने समकक्ष उम्र की सपना कुमारी के साथ रेलवे लाइन पार कर बिस्कुट खरीदने गया था. बिस्कुट खरीद कर लौटने के क्रम में वह गड्ढे में गिर गया. जिसकी सूचना सपना ने गांव पहुंचकर परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे हो गये और बच्चा को निकालने का प्रयास करने लगे. जहां तत्काल जेसीबी मशीन मंगवाया गया. परंतु लोगों को समझाने से बच्चा शांत हुआ व
लोगों द्वारा गिराई गई रस्सी को हाथ में लपेटकर पकड़ लिया जिसके बाद लोगों ने उसे बाहर खींच लिया. बच्चे के बाहर आते ही लोगों ने उसे तत्काल लालगंज के निजी क्लीनिक में दिखाया. जहां चिकित्सक ने बच्चे को पूर्ण स्वस्थ बताया. इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से बच गया और लोगों की तत्परता से मात्र आधे घंटे में बच्चा बोर बेल से बाहर निकल गया. घटना के वक्त काम में लगे मजदूर घटनास्थल पर मौजूद थे जो घटना की जानकारी होते ही भाग खड़े हुए.