एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग पर अड़े
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायियों का लालगंज बाजार में प्रदर्शन
एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग पर अड़े लालगंज : सोना-चांदी के व्यवसाय पर केंद्र सरकार द्वारा लगायी गयी एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ जिला भर के स्वर्ण व्यवसायियों ने लालगंज बाजार में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारियों ने लालगंज नुनू बाबू चौक से पंक्तिबद्ध होकर संपूर्ण बाजार में प्रदर्शन किया. इसके बाद […]
लालगंज : सोना-चांदी के व्यवसाय पर केंद्र सरकार द्वारा लगायी गयी एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ जिला भर के स्वर्ण व्यवसायियों ने लालगंज बाजार में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारियों ने लालगंज नुनू बाबू चौक से पंक्तिबद्ध होकर संपूर्ण बाजार में प्रदर्शन किया. इसके बाद तीनपुलवा चौक होते हुए घाघरा चौक से पुन: नुनू बाबू चौक पर पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान एक्साइज ड्यूटी टैक्स वापस लो,
वित्त मंत्री अरुण जेटली मुर्दाबाद आदि नारे लगाये जा रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने किया. इससे पूर्व स्वर्ण व्यवसायियों ने स्वर्ण विवाह भवन में सभा की. अध्यक्षता शंभू प्रसाद ने की. संचालन राजू साह ने किया. इस अवसर पर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे स्वर्ण व्यवसायियों पर एक्साइज ड्यूटी का बोझ लाद कर उसके धंधे को चौपट करना चाहती है
और देशी-विदेशी बड़ी कंपनियों का रास्ता सुगम करना चाहती है. इस अवसर राजेश कुमार सर्राफ, विनय सर्राफ, संजीव कुमार, सुनील कुमार, प्रेम कुमार सोनी, सुनील साह, राजू साह, शंकर साह, नीरज कुमार आदि दर्जनों संगठन सदस्यों ने कहा कि अभी तो 40 दिन पूरे हुए हैं. अगर 140 दिन भी दुकानें बंद रखना व आंदोलन करना होगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement