निकाला विरोध मार्च
Advertisement
प्रोन्नति में परिणामी वरीयता पर रोक का विरोध
निकाला विरोध मार्च हाजीपुर : सरकारी सेवाओं में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के पदाधिकारी-कर्मचारी को प्रोन्नति एवं परिणामी वरीयता में आरक्षण देने की पूर्व की नीति पर रोक का अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने विरोध किया है. आंबेडकर विकास मंच के साथ संयुक्त रूप से विरोध मार्च आयोजित कर संघ ने निर्णय का विरोध किया […]
हाजीपुर : सरकारी सेवाओं में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के पदाधिकारी-कर्मचारी को प्रोन्नति एवं परिणामी वरीयता में आरक्षण देने की पूर्व की नीति पर रोक का अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने विरोध किया है. आंबेडकर विकास मंच के साथ संयुक्त रूप से विरोध मार्च आयोजित कर संघ ने निर्णय का विरोध किया एवं सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. संघ के जिला सचिव ललन राम के नेतृत्व में निकला विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. राज्य सरकार के अध्यादेश के विरोध में बांहों में काली पट्टी बांध कर कर्मचारियों ने विरोध जताया.
संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान की अध्यक्षता एवं मंच के जिलाध्यक्ष कामेश्वर कुमुद के संचालन में संपन्न सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण से संबंधित विधेयक राज्यसभा में पारित होने के बाद लंबित पड़ा है और यदि केंद्र सरकार चाहती, तो वह लोकसभा में भी पारित हो जाती, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. सभा को संबोधित करनेवालों में सेवानिवृत्त डीएसपी फरेश राम, रामानंद चौधरी, सुजीत कुमार चौधरी, विगन राम, दिलीप रजक आदि प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement