23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर के रास्ते हावड़ा-गोरखपुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

हावड़ा से झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर के रास्ते गोरखपुर के लिए ट्रेन कोलकाता से 21 मार्च व गोरखपुर से 22 मार्च को खुलेगी स्पेशल ट्रेन हावड़ा-पटना जनसाधारण और हावड़ा-रक्सौल जनसाधारण स्पेशल ट्रेन भी हाजीपुर : होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा से पटना एवं रक्सौल […]

हावड़ा से झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर के रास्ते गोरखपुर के लिए ट्रेन

कोलकाता से 21 मार्च व गोरखपुर से 22 मार्च को खुलेगी स्पेशल ट्रेन
हावड़ा-पटना जनसाधारण और हावड़ा-रक्सौल जनसाधारण स्पेशल ट्रेन भी
हाजीपुर : होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा से पटना एवं रक्सौल के लिए तथा हावड़ा से झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर के रास्ते गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने की घोषणा की है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया है कि गाड़ी संख्या 03131 कोलकाता-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को कोलकाता से 20.05 बजे खुल कर वाया मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए अगले दिन 14.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से खुल कर आसनसोल तक ही जायेगी.
गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 22 मार्च को 15.30 बजे खुल कर अगले दिन 5.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में कोलकाता और गोरखपुर के बीच यह ट्रेन वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी.
इस समर स्पेशल ट्रेन में एसी टू के एक, एसी थ्री के चार, एसएल के नौ, सामान्य श्रेणी के छह तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 22 कोच होंगे. गाड़ी का किराया मेल-एक्सप्रेस के बराबर ही होगा. इसके अलावा गाड़ी संख्या 03073 हावड़ा-पटना जनसाधारण होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को हावड़ा से 20.15 बजे खुल कर वर्द्धमान-आसनसोल-झाझा-मोकामा के रास्ते अगले दिन 06.00 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 03074 पटना से 21 मार्च को 08.55 बजे खुल कर उसी दिन 18.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03041 हावड़ा-रक्सौल जनसाधारण होली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 22 मार्च को 22.50 बजे खुल कर वर्द्धमान-आसनसोल-झाझा-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 15.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 03042 रक्सौल से 25 मार्च को 20.15 बजे खुल कर अगले दिन 12.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस दोनों स्पेशल ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 15 एवं एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 17 कोच होंगे एवं किराया एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर ही रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें