महाशिवरात्रि को जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा
Advertisement
महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी
महाशिवरात्रि को जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा आकर्षक ढंग से हो रही मंदिर की भव्य सजावट भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो मौना चौक से होगी प्रारंभ साइन जतकौली कनिया चौक होते हुए चौमुखी महादेव मंदिर आयेगी यात्रा वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर महाशिवरात्री को ले आकर्षक ढंग […]
आकर्षक ढंग से हो रही मंदिर की भव्य सजावट
भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो मौना चौक से होगी प्रारंभ
साइन जतकौली कनिया चौक होते हुए चौमुखी महादेव मंदिर आयेगी यात्रा
वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर महाशिवरात्री को ले आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. मंदिर की भव्य सजावट रंग रोगन-साफ सफाई आदि अंतिम चरण में है. महाशिवरात्रि को जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की सारी तैयारी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर कमेटी के जेपी सिंह, चंदेश्वर सिंह, राजगीर राय आदि ने बताया कि सातमार्च सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया ,
जो मौना चौक से प्रारंभ होकर साइन जतकौली कनिया चौक होते हुए चौमुखी महादेव मंदिर आयेगी. शोभायात्रा में लगभग पचास हजार शिव भक्तों के शामिल होने की संभावना है. मालूम हो कि सावन की प्रत्येक सोमवारी को बड़ी संख्या में पहलेजा घाट, बसंता घाट, रामदौली घाट, रेवा घाट आदि से जल लेकर श्रद्धालु जलाभिषेक करते है. इस शिवलिंग की विशेषता यह है कि यह चारमुखी हं. दक्षिण दिशा में भगवान शिव का मुख है,
जिसमें स्पष्ट रूप से खुला हुआ नेत्र, गले में भुजंग की माला, उत्तर वाला मुख भगवान विष्णु का है. पूर्व वाला मुख भगवान सूर्य का है तथा पश्चिम वाला मुख ब्रह्मा का है अर्थात इस प्रतिमा में एक साथ जन्म, पालन, स्वास्थ्य एवं संहार का समन्वय है और जीवन की इन चारों अवस्थाओं को दरसाया गया है. नीचे से ऊपर तक इस प्रतिमा की लंबाई 11 फुट तथा गोलाई पांच फुट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement