सहदेई बुजुर्ग : शिव दुलार सिंह उच्च विद्यालय मैदान में चौहान क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया, जो कजरी बुजुर्ग एवं मुकुंदपुर भाथ के बीच हुआ. कजरी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में पांच विकेटों पर 200 रन बनाये. इसके जवाब में कजरी की टीम 190 रनों पर सिमट गयी और मैच भाथ के पाले में चला गया,
जिसके खिलाड़ी अन्ना ने 115 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. वहीं फाइनल मैच 25 जनवरी, 2016 को इसी मैदान पर खेला जायेगा.संयोजक धीरज ने बताया कि कुल 16 मैच खेले जायेंगे, जो टेनिस बॉल से होंगे.

