हाजीपुर/महनार : थाना क्षेत्र की सरमस्तपुर पंचायत के अब्दुल्ला चौक के समीप भैंसा भगाने के दौरान पानी से भरे चिमनी भट्ठे के गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक 12 वर्षीय पिंटू कुमार बाजितपुर गांव के शंभु पंडित का पुत्र था. गड्ढे में बच्चे के डूबने की जानकारी होते ही वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना पर महनार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. काफी मशक्कत के बाद पिंटू कुमार के शव को पानी से भरे गड्ढे से बाहर निकाला.
Advertisement
महनार में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
हाजीपुर/महनार : थाना क्षेत्र की सरमस्तपुर पंचायत के अब्दुल्ला चौक के समीप भैंसा भगाने के दौरान पानी से भरे चिमनी भट्ठे के गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक 12 वर्षीय पिंटू कुमार बाजितपुर गांव के शंभु पंडित का पुत्र था. गड्ढे में बच्चे के डूबने की जानकारी होते ही […]
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बाजितपुर गांव निवासी शंभु पंडित का 12 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार अब्दुल्ला चौक के समीप भैंसा को भगा रहा था. इसी दौरान वह चिमनी भट्ठे के समीप खोदे गये पानी से भरे गड्ढे में डूब गया, जबतक लोग उसे पानी से बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं स्थानीय लोगों में अवैध खनन माफियाओं व प्रशासन के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना था कि खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की कटाई की वजह से कई जगहों पर जानलेवा गड्ढे बन गये हैं. बरसात के मौसम में उसमें लबालब पानी भरा रहने से वह और भी खतरनाक हो गये हैं.
खनन माफियाओं व स्थानीय प्रशासन के प्रति लोगों में जबर्दस्त आक्रोश
महनार. खनन माफियाओं द्वारा सरमस्तपुर पंचायत के अब्दुल्ला चौक के समीप चिमनी भट्ठे के लिए की गयी अवैध कटाई की वजह से बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक पिंटू कुमार बाजितपुर के शंभु पंडित का पुत्र था. वह गांव के एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था.
पिता शंभु पंडित मजदूरी कर परिवार की गाड़ी खिंचने के साथ-साथ उसे अच्छी शिक्षा दिलाने जा रहा था. उसने बच्चे व खुद के भविष्य के लिए कई सुंदर सपने संजो रखे थे. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. अब्दुल्ला चौक के समीप भैंसा भगाने के क्रम में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों में खनन माफियाओं व स्थानीय प्रशासन के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है.
मुखिया चंद्रकला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश राय, पंसस राजू चौधरी, शशिनाथ राय आदि लोगों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से इस पंचायत में चिमनी भट्ठे के लिए अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध खनन की शिकायत प्रखंड व जिला प्रशासन से भी कई बार की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
प्रशासन की खामोशी व खनन माफियाओं की मनमानी की वजह से ही पिछले वर्ष सरमस्तपुर के विनोद राय के पुत्र, संग्रामपुर के महादलित परिवार व वांदे बिशनपुर परिवार के एक-एक बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो चुकी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चिमनी भट्टा के संचालकों के द्वारा अवैध खनन की वजह से कई जगहों पर बीस-बीस फुट गहरायी वाले जानलेवा गड्ढे बन गये हैं. बरसात के मौसम में चारों ओर पानी भरा रहने की वजह से गड्ढे का पता लोगों को नहीं चल पाता है और वे हादसे के शिकार हो जाते हैं. यह स्थिति पूरे महनार प्रखंड क्षेत्र की है. वहीं मौके पर पहुंचे रालोसपा जिला उपाध्यक्ष गंगा राय ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.
क्या कहते हैं अधिकारी
अवैध खनन के मामले में खनन पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जाती है. सूचना के बाद वे ही इस मामले को देखते हैं. डूब कर मौत मामले में जरूरी कार्रवाई के बाद सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
शिवशंकर गुप्ता, सीओ, महनार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement