महनार : सहदई सहायक थाना क्षेत्र के महनार स्टेशन रोड के झुरकिया के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने बाइक लूट में विफल होने पर एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अपराधियों की गोली से जख्मी रणविजय कुमार को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
Advertisement
बाइक लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, रेफर
महनार : सहदई सहायक थाना क्षेत्र के महनार स्टेशन रोड के झुरकिया के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने बाइक लूट में विफल होने पर एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अपराधियों की गोली से जख्मी रणविजय कुमार को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. […]
यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार लावापुर निवासी रामनरेश राय का पुत्र रणवीर कुमार राय अपने भाई को स्टेशन पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था.
इसी दौरान आरएनजी स्कूल और संयुक्त अनुमंडल कार्यालय के बीच काले रंग की बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोकने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने रणवीर को गोली मार दी. अपराधियों का गोली रणवीर के चेहरे पर लगी और वह वहीं जख्मी होकर गिर पड़ा.
गोली की आवाज सुन वहां जुटे लोगों ने उसे इलाज के लिए महनार सीएचसी पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि गोली युवक के जबड़े में फंसी हुई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया वहां से महज सौ मीटर की दूरी पर सहदेई थाना और पांच सौ मीटर की दूरी महनार थाने की पुलिस शाम के वक्त तैनात रहती है.
इसके बावजूद अपराधी पुलिस से बचकर भाग निकले. घटना की सूचना पर महनार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर पहुंचकर भी मामले की जांच की. कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement