14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में दो की हत्या के बाद भड़का गुस्सा

हाजीपुर : शुक्रवार को चंद घंटे के अंदर दो युवकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को हाजीपुर जिला मुख्यालय सुलग उठा. नगर व सदर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा. नगर के गांधी चौक के समीप आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क […]

हाजीपुर : शुक्रवार को चंद घंटे के अंदर दो युवकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को हाजीपुर जिला मुख्यालय सुलग उठा. नगर व सदर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा. नगर के गांधी चौक के समीप आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम के दौरान एक बाइक में आग लगा दी गयी.

कई दवा दुकानों में भी तोड़फोड़ की. हत्या के आरोपित को अपने कब्जे में लेने के लिए आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में थाड़ी देर के लिए हंगामा किया. वहीं हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 19 पर सदर थाने के महुआ मोड़ के समीप आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा. सूचना पर पहुंची नगर व सदर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
गांधी चौक पर घंटों मचाया बवाल
नगर थाना के कौनहार घाट विद्युत शवदाह गृह के समीप नगर थाने के कौनहारा घाट अंदर किला निवासी सूरज मल्लिक को एक बदमाश ने गोली मार दी. परिजन उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं गोली मार कर भाग रहे मोतिहारी के केसरिया के प्रशांत कुमार को ग्रामीणों ने नगर थाने के नखास चौक के समीप पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटायी शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे किसी तरह भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल ले आयी. सूरज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित को अपने कब्जे में लेने के लिए सदर अस्पताल में थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया. इसके बाद सभी गांधी चौक पहुंचे और सड़क जाम कर दिया.
सड़क जाम के दौरान आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल रोड की कई दुकानों में तोड़फोड़ की. गांधी चौक पर कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा एक बाइक में आग लगा दी. उपद्रव देख दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ली. सूचना पर पहुंचे एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
मृतक के भाई ने छह के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी: मृतक सूरज मल्लकि के भाई राहुल कुमार ने नगर थाने में कोनहारा घाट अंदरकिला निवासी बटेश्वर मल्लिक उसकी पत्नी बेदमीया देवी और बटेश्वर मल्लिक के तीन पुत्र राकेश कुमार, राजेश कुमार, उमेश कुमार और एक अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूरज की हत्या के विरोध में नगर के गांधी चौक पर सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद बीस हजार रुपये का चेक सौंपा गया.
हाजीपुर सदर प्रखंड के बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया गया. राजद के नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार निराला व पदाधिकारियों ने मृतक के पिता रंजीत मल्लिक को चेक सौंपा तथा ढांढस बंधाया.
बाइक चोरी को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार जेल के समीप भूजा बेचने वाले राजू पासवान की बीते गुरुवार को बाइक चोरी को लेकर किसी से विवाद हो गया था. बताया जाता है कि बीते गुरुवार को बाइक सवार दो युवक जेल में किसी से मिलने पहुंचे थे. उन लोगों ने राजू के ठेला के समीप ही बाइक खड़ी की थी, जेल से मुलाकात कर जब वे वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. इस बात को लेकर दोनों युवकों की उससे बहस भी हुई थी. शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.
क्या कहती है पुलिस
नगर व सदर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में आपसी विवाद की बात सामने आयी है. फिलहाल पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
महेंद्र कुमार बसंत्री, एएसपी, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें