7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल टिकटों की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी तेज, एक को किया गिरफ्तार

हाजीपुर : रेलवे टिकट के कालाबाजारी को रोकने के लिए पूरे देश में रेलवे द्वारा ऑपरेशन थंडर के नाम से अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में रेल आईजी रविंद्र कुमार वर्मा ने रेल अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है. जिसको लेकर गुरुवार को आरपीएफ थानाध्यक्ष ने स्टेशन रोड स्थित एक ट्रेवल्स ऐजेंसी में […]

हाजीपुर : रेलवे टिकट के कालाबाजारी को रोकने के लिए पूरे देश में रेलवे द्वारा ऑपरेशन थंडर के नाम से अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में रेल आईजी रविंद्र कुमार वर्मा ने रेल अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है.

जिसको लेकर गुरुवार को आरपीएफ थानाध्यक्ष ने स्टेशन रोड स्थित एक ट्रेवल्स ऐजेंसी में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से अपने आईडी से 14 लाख 63 हजार 230 रुपये के आरक्षित टिकट काटे जाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक रवि कुमार सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार रेलवे टिकट की हेराफेरी को रोकने के लिए रेलवे द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी.
कई बार छापेमारी के दौरान अवैध रूप से टिकट बेचने वाले दलालों को पकड़ा भी गया, मगर इसके बावजूद भी टिकट की कालाबाजारी नहीं रूकी. अवैध रूप से बेच रहे टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए रेलवे द्वारा पूरे देश में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसे ऑपरेशन थंडर नाम दिया गया. गुरुवार को सोनपुर कमांडेंट दीपक चर्तुवेदी के निर्देश पर हाजीपुर स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान अमित ट्रेवल्स की दुकान पर छापेमारी की गयी.
अमित के पर्सनल आईडी से 14 लाख 63 हजार 230 रूपये के अवैध टिकट काटे गये थे. जहां 30 हजार 470 रुपये के आगामी आरक्षित टिकट व हजारों के तत्काल टिकट भी बरामद किया गया है. मौके से दुकान के एक स्टाफ रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इधर आरपीएफ द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर आसपास के कई ट्रेवल्स एजेसियों में हड़कंप मच गया. कई संचालक एजेंसी का शटर गिरा कर मौके से फरार हो गये.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल टिकट के कालाबाजारी को रोकने के लिए स्टेशन रोड हाजीपुर स्थित एक ट्रेवल्स एजेंसी पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वहां से हजारों रुपये के आरक्षित टिकट व तत्काल टिकट बरामद किया गया है. टिकट दलालों को पकड़ने के लिए यह अभियान आगे भी चलाया जायेगा.
विश्वनाथ शर्मा, आरपीएफ थानाध्यक्ष, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें