महुआ : महुआ थाने की पुलिस ने एक ट्रक शराब व एक बोलेरो के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. जब्त शराब की कीमत तीस लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. सोमवार की शाम तक ट्रक पर लोड शराब की गिनती नहीं की जा सकी थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गये धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
एक ट्रक शराब व बोलेरो के साथ पांच गिरफ्तार
महुआ : महुआ थाने की पुलिस ने एक ट्रक शराब व एक बोलेरो के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. जब्त शराब की कीमत तीस लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. सोमवार की शाम तक ट्रक पर लोड शराब की गिनती नहीं की जा सकी थी. फिलहाल पुलिस […]
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात देसरी रोड से गश्ती कर पुलिस टीम के साथ थाना लौट रहे एसआइ रामेश्वर उपाध्याय ने मिश्र पंप के समीप सड़क किनारे खड़ी एक कार खड़ी देख उस पर सवार लोगों से पूछताछ करने लगी. इसी दौरान उधर से गुजर रहे एक हरियाणा नंबर ट्रक को पुलिस ने जांच के लिए रोका.
पुलिस के रोकते ही चालक ने बताया कि उस पर आलू लोड है. इसी दौरान वहां पहुंची एक बोलेरो ने ट्रक चालक को ट्रक आगे बढ़ाने का इशारा किया. जब पुलिस ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से भागने लगा.
दो पुलिस जवान ट्रक के पास रुक गये और बाकी के पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने बोलेरो का पीछा शुरू कर दिया. लगभग पंद्रह मिनट पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने बोलेरो को महुआ बाजार के पातेपुर रोड के समीप घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक व बोलेरो को जब्त कर थाने ले आयी.
साथ ही ट्रक के चालक समेत बोलेरो सवार पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये धंधेबाजों राजापाकर और मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताये गये हैं. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं बता रही है. सोमवार को थानाध्यक्ष कोर्ट के काम से हाजीपुर चले गये, इस वजह से शराब की गिनती नहीं की जा सकी है. इस संबंध में जानकारी के लिए थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement