लालगज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर गंगाराम टोला में एक बदमाश ने युवक को उसके दरवाजे पर गोली मारकर जख्मी कर दिया. परिजनों ने गंभीर स्थिति में जख्मी युवक को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. इस मामले में समाचार प्रेषण तक परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.
Advertisement
लालगंज में दरवाजे पर बैठे युवक को मारी गोली, पटना रेफर
लालगज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर गंगाराम टोला में एक बदमाश ने युवक को उसके दरवाजे पर गोली मारकर जख्मी कर दिया. परिजनों ने गंभीर स्थिति में जख्मी युवक को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. इस मामले […]
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर लालगंज थाना क्षेत्र के गंगाराम टोला निवासी जोगी राय का उमेश कुमार जहानाबाद गांव निवासी एक युवक के साथ अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया.
उमेश जैसे ही अपना मोबाइल चार्ज में लगाने के लिए उठा कि उक्त युवक ने उसे गोली मार दी और मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला. गोली की आवाज सुनकर परिजन दरवाजे पर निकले तो उनकी नजर जख्मी उमेश पर पड़ी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गये.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है. जख्मी युवक के परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement