11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में महिला की मौत

हाजीपुर : हाजीपुर- पटना मुख्य मार्ग के पानहाट के समीप गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. हालांकि जब तक लोग जुटते वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो चुका था. […]

हाजीपुर : हाजीपुर- पटना मुख्य मार्ग के पानहाट के समीप गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. हालांकि जब तक लोग जुटते वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो चुका था.

मृतक शरबतिया देवी (58)औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी युसुफपुर निवासी महेश्वर महतो पत्नी थी. घटना तब घटी जब महिला पैदल सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र के पानहाट के समीप पटना की ओर जा रही एक तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने पानहाट के समीप शव को सड़क पर रख कर यातायात बाधित कर दिया.
इसके कारण सेतु के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने -बुझाने में जुट गये, मगर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे.
वे लोग घटनास्थल पर वरीय अधिकारी व उचित मुआवजे की मांग पर अड़े थे. लगभग दो घंटे की मशक्कत व कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. तब जाकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सका.
हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के पानहाट के समीप आक्रोशित लोगों द्वारा किया गया जाम का असर एनएच पर भी दिखा. जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक और रामाशीष चौक व हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के दिग्घी महुआ मोड़ तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही. जाम से बचने के लिए लोगों ने लिंक रोड व शहर की सड़कों का सहारा लिया. इसकी वजह से शहर में जाम की समस्या बनी रही.
पासवान चौक, रामाशीष चौक, गांधी चौक, कचहरी रोड आदि इलाके में दिन भर रुक-रुक कर जाम की समस्या बनी रही. गांधी सेतु पर जाम की वजह से पटना आने-जाने वाले लोगों ने जेपी सेतु का सहारा लिया जिसकी वजह से हाजीपुर-सोनपुर नया व पुराना गंडक पुल भी जाम हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें