Advertisement
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया
हाजीपुर : सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक सभागार में सोमवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने किया. श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुपालन में यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, इस बैठक के माध्यम से […]
हाजीपुर : सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक सभागार में सोमवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने किया.
श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुपालन में यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, इस बैठक के माध्यम से हम सभी हिंदी के प्रयोग की निगरानी करने का कार्य करते हैं .
यह कार्य हमारा संवैधानिक दायित्व ही नहीं प्रशासनिक कर्तव्य भी है . यह क्षेत्र सौ प्रतिशत हिंदी प्रयोग के लिए बनाया गया है अतः इस लक्ष्य को हमेशा पूरा करने का प्रयास करना चाहिए .हिंदी प्रयोग के मामले में सोनपुर मंडल के सभी विभाग का प्रदर्शन सराहनीय रहा है .
उक्त बैठक के शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने हिंदी प्रयोग मे इस तिमाही प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कार्मिक विभाग को अंतर विभागीय चल शिल्ड पुरस्कार देते हुए कहा कि राजभाषा शील्ड प्राप्त करने के लिए मैं कार्मिक विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी को बधाई देता हूं .
शिल्ड के चलन से मंडल में हिंदी प्रयोग की स्वस्थ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है. इससे हिंदी के पक्ष में अच्छा वातावरण निर्माण की गुंजाइश बनती है| अपर मंडल रेल प्रबंधक पी के सिन्हा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि मंडल के सभी विभागों से प्राप्त हिंदी प्रयोग के आंकड़े निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप है.
इस बैठक में दिसंबर 2018 को समाप्त अवधि में किए गए हिंदी प्रयोग की समीक्षा की जानी है, उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है, कि दिसंबर समाप्त तिमाही में सर्वाधिक हिंदी प्रयोग करने वाले विभाग में कार्मिक विभाग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसके लिए इस बैठक में उन्हें राजभाषा चल शिल्ड प्रदान किया गया है. पिछली बैठक में यह शिल्ड सुरक्षा विभाग को मिला था आशा है शेष विभाग भी अच्छे हिंदी प्रयोग के लिए इसके हकदार होंगे.
वर्षों से बंद मुजफ्फरपुर का हिंदी पुस्तकालय मंडल रेल प्रबंधक महोदय के कुशल प्रबंधन के परिणाम स्वरुप नया स्थान पर शुरू हो गया है जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक महोदय ने अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिनांक 15 मार्च 2019 को किया है.
हमें आगे भी इसी तरह हिंदी के विकास में योगदान करते रहना है इससे हमारी राष्ट्रीयता की भावना को बल मिलता है और राष्ट्र की एकता में हिंदी की भूमिका को स्वीकृति मिलती है .
उक्त बैठक में वरीय मंडल अभियंता समन्वय अरुण कुमार यादव, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता नितिन कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र शर्मा, वरीय मंडल संरक्ष अधिकारी वीरपाल सिंह, वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक अमित कुमार सिंह , सहायक वाणिज्य प्रबंधक/ सलाहकार खगेंद्र कुमार, एवं अन्य अधिकारी के साथ विभिन्न स्टेशनों से स्टेशन अधीक्षक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे .बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी डॉ चंद्रदेव सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement