सराय : सराय थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कार अनियंत्रित हो कर स्कूल से लौट रहे पांच बच्चों सहित एक दुकानदार को ठोकर मार दी. घायलों में नेहा कुमारी, नीरज कुमार, शिवानी कुमारी, सुधा कुमारी एवं दुकानदार मनोज पासवान शामिल हैं. इधर, घटना के बाद […]
सराय : सराय थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कार अनियंत्रित हो कर स्कूल से लौट रहे पांच बच्चों सहित एक दुकानदार को ठोकर मार दी. घायलों में नेहा कुमारी, नीरज कुमार, शिवानी कुमारी, सुधा कुमारी एवं दुकानदार मनोज पासवान शामिल हैं. इधर, घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये.
लोगों ने भाग रहे कार के चालक को पकड़ कर लिया. वहीं कार में सवार तीन अन्य लोग भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छात्र नेहा कुमारी, मनोज पासवान को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रहे वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया व शांत कराया.